top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में वेदप्रकाश ने म.प्र.केसरी का खिताब जीतकर उज्जैन को गौरवान्वित किया

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में वेदप्रकाश ने म.प्र.केसरी का खिताब जीतकर उज्जैन को गौरवान्वित किया


उज्जैन- ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण, क्रीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में उज्जैन के युवा पहलवान वेदप्रकाश पिता राजेश वंशद्वार को मध्यप्रदेश केसरी के खिताब से नवाजा गया। उज्जैन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेशसिंह ठाकुर के अनुसार ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 61 किलो वर्ग में सेमीफायनल में रानू यादव, भोपाल अकादमी व फायनल में राजू बौरासी, भोपाल अकादमी के पहलवानों को पराजित कर उज्जैन के युवा पहलवान वेदप्रकाश वंशद्वार ने विजयश्री प्राप्त कर मध्यप्रदेश केसरी का खिताब जीता। मध्यप्रदेश केसरी का खिताब प्राप्त करने पर सर्वश्री सुरेन्द्र यादव, संजय ठाकुर, डॉ.प्रवीण जोशी, डॉ.राजेश ठाकुर, मनोज ठाकुर एडवोकेट, मिश्रीलाल राठौर, जय राठौर, गौरव यादव, गज्जू पहलवान, अरूण यादव कोच, वीरेन्द्र निचित कोच, दादू ठाकुर, पवन यादव, बसंत पहलवान, राजू वंशद्वार, सुषमा वंशद्वार, कंचन वंशद्वार, जयकिशन वंशद्वार आदि ने बधाई देते हुए भगवान श्री महाकालेश्वर को धन्यवाद देते हुए उज्जैन के सभी अखाड़ों का आभार मानते हुए हर्ष व्यक्त किया साथ ही उज्जैन शहर के कुश्ती जगत में प्रसन्नता का माहौल व्याप्त है।

Leave a reply