top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम सभापति श्रीमती यादव एवं कलेक्टर श्री सिंह ने विक्रमोत्सव श्री हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान और विक्रम व्यापार मेला स्थल का निरीक्षण किया

नगर निगम सभापति श्रीमती यादव एवं कलेक्टर श्री सिंह ने विक्रमोत्सव श्री हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान और विक्रम व्यापार मेला स्थल का निरीक्षण किया


उज्जैन- नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल ने सोमवार शाम विक्रमोत्सव एवं विक्रम व्यापार मेला स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर निगम सभापति श्रीमती यादव,कलेक्टर श्री सिंह एवं जनप्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने निरीक्षण की शुरुआत दशहरा मैदान से की । दशहरा मैदान पर 26 फरवरी महाशिवरात्रि की शाम को सुप्रसिद्ध गायक श्री हंसराज रघुवंशी भजनों की मधुर प्रस्तुति विक्रमोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में देंगे। यह तैयारियों का जायजा लेकर श्रीमती यादव एवं श्री सिंह ने ब्रांडिंग ,पार्किंग , दर्शकों के लिए सुगम बैठक व्यवस्था सम्बन्धित निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह , एडीएम श्री प्रथम कौशिक, विक्रमादित्य शोध पीठ से श्री श्रीराम तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा,उपसंचालक कृषि एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply