top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्‍टर द्वारा विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई

कलेक्‍टर द्वारा विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई


कलेक्‍टर द्वारा विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्‍जैन,25 फरवरी। कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई।

      ग्राम नलवा निवासी रामसिंह ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचें जीवन यापन करतें हैं। उनके पास रहने के लिए स्‍वयं का मकान नहीं है। अत: उन्‍हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलवाया जाए। इस पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने सी.ई.ओ जिला पंचायत को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

      गाम खेड़ा लसुल्डिया निवासी झीतुलाल ने आवेदन दिया कि उनके बैंक अकाउंट से  बिना उनकी जानकारी के कुल 2.60 लाख रुपए की राशि निकाल ली गई है। इस पर एल.डी.एम को मामले की आवश्यक जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

      उज्जैन के किशनपुरा निवासी श्रीमती नेहा सिसौदिया द्वारा आवेदन दिया गया कि वे कुछ दिवस पूर्व अज्ञात वाहन से टक्‍कर लगने के कारण घायल हो गई थीं। वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहीं हैं। अत: उन्हें शासन की और से आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए। इस पर कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

      खाचरोद तहसील के ग्राम चंदवासला निवासी महिपाल ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि पर आवागमन के परम्परागत मार्ग को एक अन्य व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर कब्‍जा कर लिया गया है। तथा मना करने पर उनके साथ अभद्रता की गई हैं। इस पर तहसीलदार ख़ाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

     ग्राम अम्बोदिया निवासी श्रीमती श्यामुबाई ने आवेदन दिया कि गांव में स्‍थित उनके स्‍वामित्‍व कि कृषि भुमि पर कृष्रि कार्य करने में पानी की कमी के कारण समस्‍या आ रही है। उन्‍होंने सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया। इस पर डब्ल्यू.आर.डी. के प्रभारी अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

     इसी प्रकार कलेक्‍टर श्री सिं‍ह, अपर कलेक्‍टर श्री एम एस कवचे एवं अन्‍य अधिकारियों द्वारा अन्‍य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply