top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंहस्थ में सुगम एवं गतिशील पहुंच हेतु विभिन्न योजनाऐं प्रस्तावित

सिंहस्थ में सुगम एवं गतिशील पहुंच हेतु विभिन्न योजनाऐं प्रस्तावित


उज्जैन- सिंहस्थ 2028 महापर्व में अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से आने जाने की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से विभिन्न परिवहन माध्यमों को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाऐं प्रस्तावित हैं। इस हेतु सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग के उन्नयन हेतु विभिन्न कार्ययोजनाऐं बनाई जा रही हैं। इसके अर्न्तगत नवीन सड़क निर्माण और सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं पर काम किया जा रहा हैं। उज्जैन की कनेक्टिविटी बढाई जाने के उद्देश्य से एनएचएआई के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अर्न्तगत  205.2 किमी सड़क निर्माण (अनुमानित लागत 3961 करोड़ रूपए), एमपीआरडीसी के द्वारा राज्य राजमार्ग 4/6 लेन के अर्न्तगत 309 किमी सड़क निर्माण (अनुमानित लागत 9853 करोड़ रूपए), पीडब्लयुडी, युडीए के द्वारा मुख्य जिला मार्ग के अर्न्तगत 116.45 किमी सड़क निर्माण (अनुमानित लागत 1302 करोड़ रूपए), यूएमसी, यूएससीडीसीएल के द्वारा आन्तरिक मार्ग के अर्न्तगत 28.4 किमी सड़क निर्माण (अनुमानित लागत 345.49 करोड़ रूपए) किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा लोकनिर्माण विभाग, सेतु के द्वारा कुल 9 सेतु (अनुमानित लागत 315.71 करोड़ रूपए) निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a reply