जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अमले द्वारा अंगारेश्वर मंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया
उज्जैन- जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अमले द्वारा अंगारेश्वर मंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया पुराणों के अनुसार भूमिपुत्र मंगल का स्थान अंगारेश्वर उज्जैन के सर्वाधिक प्राचीन स्थान में से एक है यहां पर दुनिया भर से मंगल की शांति के लिए लोग पूजन अर्चन हेतु आते हैं यहां पर भात पूजा का अत्यधिक महत्व है शिप्रा तट पर स्थित यह शिवालय करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है ऐसे स्थान पर सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह के मार्गदर्शन में जिले एवं जनपद के दल द्वारा सफाई कराई गई प्लास्टिक आदि कचरे का एकत्रीकरण किया गया ,पंचायत द्वारा डस्टबिन लगाकर लोगों को प्लास्टिक कचरा ,मन्दिर निर्माल्य अलग-अलग डालने हेतु प्रेरित किया गया है इसके साथ ही नदी क्षेत्र एवं मंगलनाथ के घाट का भी सतत सफाई अभियान समिति के साथ मिलकर चलाये जाने का निर्धारण किया गया।