14 राज्यों के 50 से अधिक हस्तशिल्प एवं हथकरघा शिल्पी विक्रम व्यापार मेले में अपने राज्यों के लोकल उत्पादों के स्टाल लगाएंगे
उज्जैन- विक्रम व्यापार मेले ने देश भर में आयोजित मेलो में प्रमुख स्थान हासिल किया है। इसकी प्रसिद्धि देखते हुए 14 राज्यों के 50 से अधिक लोकल उत्पादों के स्टॉल मेले में हस्तशिल्प एवं हथकरघा शिल्पियों द्वारा लगाए जाएंगे। उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला- 2025 में हस्तशिल्प एवं हथकरघा शिल्पियों द्वारा 50 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें मध्य प्रदेश के सहित 14 राज्यों के शिल्पियो द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया गया ,जिसमें 281 आवेदन प्राप्त हुए और लॉटरी के माध्यम से 50 शिल्पियों का चयन हुआ है। शिल्पियों में मूलत: मध्य प्रदेश से आने वाले शिल्पियों को उनके उत्पाद एवं विक्रय हेतु स्टॉल आवंटन को प्राथमिकता प्रदान की गई, जिसमें रेशम विभाग के रेशमी वस्त्र, हस्तशिल्प विभाग से बटिक प्रिंट, आजीविका मिशन एनआरएलएम के स्व सहायता समूह के उत्पाद जिसमें पारंपरिक मंडना, गोबर से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद आदि को सम्मिलित किया जा रहा है, हथकरघा विभाग के शिल्पी जिसमें चंदेरी, महेश्वरी साड़ी, बुनकर समिति की बेडशीट आदि भी सम्मिलित है, इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से आने वाले शिल्पियों में पंजाब से पारंपरिक जूतियां, ड्रेस मटेरियल, उत्तर प्रदेश से बनारसी साड़ी, चिकनकारी वर्क, नागालैंड से ड्राई फ्लावर, वुडन, ग्लास बीड्स ज्वैलरी, ब्लैक मेटल वर्क, रेडीमेड वस्त्र इत्यादि सम्मिलित है