उज्जैन में महाशिवरात्रि से पहले महाकाल का विशेष श्रृंगार
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि के नौवें दिन विशेष आयोजन हुआ। भगवान महाकाल ने शिव तांडव स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
मंदिर के पुजारी-पुरोहितों ने भगवान का विशेष श्रृंगार किया। संध्या पूजन के बाद बाबा महाकाल को लाल रंग के नए वस्त्र पहनाए गए। उन्हें मेखला, दुपट्टा, कटरा, मुकुट और छत्र से सजाया गया। मुण्डमाला, नागकुंडल और फलों की माला से भी उनका श्रृंगार किया गया।