शिव नवरात्रि के नवम दिवस भगवान महाकालेश्वर ने श्री शिव तांडव के स्वरूप मे दर्शन दिये
उज्जैन 25 फरवरी 2025 । श्री महाकालेश्वर मंदिर में फाल्गुन कृष्ण द्वादशी तिथि प्रदोष पर्व पर भगवान श्री महाकालेश्वर जी ने श्री शिव-तांडव के रूप में दर्शन दिए । 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा|
शिव नवरात्रि के नवम दिवस संध्या पूजन के पश्चात भगवान श्री महाकालेश्वर जी ने श्री शिवतांडव स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। इसके पूर्व प्रातः आचार्य व मुख्य पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राहम्णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया तथा सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करवाये गये। इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, कटरा, मुकुट, छत्र, मुण्डमाला, नागकुंडल एवं फलों की माला आदि धारण कराई गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष नौ दिवसीय नारदीय कीर्तन हेतु पुणे से राष्ट्रीय कीर्तनकार आयुर्वेदाचार्य डॉ.अजय अपामार्जने का कीर्तन प्रतिदिन सायं 05 से 06 बजे तक मन्दिर परिसर मे नवग्रह मन्दिर के पास संगमरमर के चबूतरे पर हो रहा है | हरिकीर्तन के नवे दिन डॉ. अपामर्जने ने कथा में महाशिवरात्रि के महात्मय का सुदर वर्णन किया । कथा के दौरान तबला पर संगत श्री श्रीधर व्यास ने की।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व अन्य जानकारी एवं शिकायत के लिये मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नंबर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।