सीएम कल करेंगे व्यापार मेले का शुभारंभ
सम्राट विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नव जागरण और भारत विद्या पर आधारित विक्रमोत्सव का शुभारंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व से किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 26 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न शहरों में शिवरात्रि मेलों का आयोजन संस्कृति संचालनालय, मप्र तीर्थ मेला प्राधिकरण व नगरीय विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सहयोग से किया जाएगा।
शहर में विक्रमोत्सव अंतर्गत 26 फरवरी को कलश यात्रा का आयोजन जीडीसी के सहयोग से किया जाएगा। इसमें विंटेज कार, स्पोर्टस बाइक और जनजातीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ दोपहर 12 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में होगा। मेले में सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, कुटीर एवं ग्रामोउद्योग, उद्योग विभाग, हथकरघा विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वस्त्रोद्योग, हाथकरघा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में लगे उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ 26 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त आशीष पाठक, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने संबंधित विभागों एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ विक्रम व्यापार मेले की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त पाठक ने बताया कि उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले 2025 अंतर्गत इस बार इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 26 फरवरी को शाम 7 बजे दशहरा मैदान परिसर में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी एप का लोकार्पण किया जाएगा।