top header advertisement
Home - उज्जैन << 'वीर हनुमान' सीरियल की लांचिंग पर 3डी होलोग्राफिक प्रस्तुति

'वीर हनुमान' सीरियल की लांचिंग पर 3डी होलोग्राफिक प्रस्तुति


11 मार्च से सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे से सोनी सब पर 'वीर हनुमान' नामक सीरियल का प्रसारण शुरू होगा। धार्मिक नगरी उज्जैन में इसकी लॉन्चिंग के मौके पर आसमान में भगवान हनुमान की दिव्य जीवन यात्रा की भव्य 3डी होलोग्राफिक प्रस्तुति की गई। जिसे देखने के लिए सीरियल के सभी एक्टर सहित बाल हनुमान बना कलाकार भी मौजूद था।

उज्जैन के रामघाट पर सोमवार रात आसमान में हनुमान जी में उड़ते नजर आए। सोनी चैनल ने अपना पौराणिक धारावाहिक ‘वीर हनुमान’ का लॉन्च बिल्कुल ही अलग तरीके से किया। उज्जैन में रात को आकाश में भगवान हनुमान की दिव्य जीवन यात्रा का भव्य 3डी होलोग्राफिक प्रदर्शन किया गया।

 

Leave a reply