आज शाम 4 बजे से 12 रास्तों पर वाहन प्रतिबंधित
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तीन दिन का ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। प्लान 25 से 27 फरवरी तक लागू रहेगा। जाम से बचने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए 12 रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही मंगलवार शाम से 27 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगी। 10 स्थानों पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी। वहीं भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर बायपास से निकाला जाएगा। ताकि जाम की स्थिति नहीं बने।
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में बाहर से श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यातायात को सुगम बनाने के लिए 25 से 27 फरवरी तक के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था तय की है।
इंदौर, देवास एवं मक्सी की तरफ से आने वाले चार वाहन चालक हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्क राज पार्किंग में एवं कलोता समाज पार्किंग में दोपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। इस पार्किंग के भर जाने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी। यदि अंदर की सभी पार्किंग फुल हो जाती है तो इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्किंग कराई जाएगी।