महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
उज्जैन में महाशिवरात्रि के एक दिन पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते मंदिर क्षेत्र में स्थित चार सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी जाम में फंस गए।
सुबह 9 से 12 बजे तक चली परीक्षा के बाद जब सैकड़ों विद्यार्थी बाहर निकले, तो उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। महाकाल मंदिर के पीछे स्थित शासकीय उमावि महाराजवाड़ा क्रमांक 2, शासकीय कन्या उमावि सराफा, शासकीय उमावि माधवगंज और संस्कृत विद्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।