top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक आयोजित

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक आयोजित


उज्जैन- सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत सभा कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, निर्माण, सीएम हेल्पलाइन  की  बैठक ली गई l समीक्षा बैठक में मनरेगा अंतर्गत नियोजित लेबर में वास्तविक सृजित मानव दिवस की विगत 7 दिवस प्रगति पाई गई है, जो अत्यंत कम है जिससे मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में स्वीकृति वर्ष 2024- 25 में एक सप्ताह की प्रगति शून्य पूर्ण होने से संबंधित क्लस्टर प्रभारी को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए, प्रधानमंत्री आवास में प्राप्त नवीन लक्ष्य को 28 फरवरी 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण करना होगा एवं हितग्राहियों का समग्र E-केवाईसी की प्रगति में प्रगति लाना हेतु निर्देशित किया गया जल गंगा अभियान अंतर्गत तैयार की गई ppt  का अवलोकन किया गया, की जिसमें महिदपुर द्वारा चयनित स्थान उपयुक्त नहीं पाए जाने के कारण उन्हें पुनः साइट सिलेक्शन करने को कहा गया, बड़नगर में उप यंत्री द्वारा  साइट सिलेक्शन का स्थल निरीक्षण सप्ताह में किया जाएगा, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि इस सप्ताह में अच्छे साइड चयन करके अवगत कराए जाने  के निर्देश दिए सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्रति दिवस पोर्टल पर शिकायतों का निराकरण समय पर दर्ज करने हेतु निर्देशित किए गए प्राय देखने में आता है कि कुछ शिकायतें बिना जवाब दर्ज करें L1 से L2 स्तर पर अंतरित हो जाती है जिससे जिले के प्रतिशत में कटौती होती है सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य बारीकी से किया जाए जिसमें कोई भी शिकायत बिना जवाब दर्ज हुए L2 पर ना आ पाए।

Leave a reply