मोदी की बारासात में रैली:कुछ देर में संबोधित करेंगे, संदेशखाली की महिलाएं भी पहुंची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में संदेशखाली की महिलाएं भी शामिल होने पहुंची हैं।
संदेशखाली की महिलाओं ने TMC नेता शाहजहां शेख पर रेप और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इस पर यहां की राजनीति भी गरमाई हुई है।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। हालांकि शेख की गिरफ्तारी ED की टीम पर जानलेवा हमले को लेकर हुई थी।
आरोप है कि ED की टीम राशन घोटाला मामले में छापेमारी के लिए 5 जनवरी को संदेशखाली गई थी। इस दौरान शेख के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला किया था।