युवती ने होटल में आत्महत्या की
उज्जैन में मंगलवार देर रात अहमदाबाद से उज्जैन दर्शन करने आई एक युवती ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। होटल कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
गुजरात, अहमदाबाद के हार्दिक अग्रवाल (24) और कोमल जोशी (21) तीन दिन पहले उज्जैन पहुंचे थे और कंठाल स्थित गुरु कृपा होटल में ठहरे थे। बुधवार सुबह कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हार्दिक ने बताया कि वह होटल के तीसरी मंजिल स्थित कमरे में थी और मोबाइल पर किसी दोस्त से बात कर रही थी।
वह पानी की बोतल लेने नीचे गया, लेकिन जब वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। होटल मैनेजर को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया, तब कोमल को बेड पर बेहोश पड़ा पाया गया।
कोतवाली थाना टीआई डीबीएस तोमर ने बताया कि कोमल अपने मित्र के साथ होटल में रुकी थी और फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसके हाथ पर कटने के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने हार्दिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोमल के परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।