top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकुंभ में मची भगदड़, कई लोगों की गई जान, परिजनों की चीख पुरार से गंूजा केन्द्रीय अस्पताल, घायलों को भी दिया जा रहा उपचार

महाकुंभ में मची भगदड़, कई लोगों की गई जान, परिजनों की चीख पुरार से गंूजा केन्द्रीय अस्पताल, घायलों को भी दिया जा रहा उपचार


उज्जैन - मौनी अमावस्या स्नान के दौरान महाकुंभ में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। दोपहर तक प्रशासन ने 20 लोगों के मरने की पुष्टि की है, साथ ही ये भी बताया था कि भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं का उपचार चल रहा है। 40 से अधिक एंबुलेंस के माध्यम से घायलों और मृतकों को केंद्रीय अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर भेजा गया है। ये भी माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, अभी प्रशासन का रहात एवं बचाव कार्य जारी है।
परिजनों की मची चीख पुकार
भगदड़ के बाद परिजनों की चीख पुकार से संगम और महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालय तक कोहराम मच गया। एंबुलेंस के सायरन पूरी रात गूंजते रहे। लोग अपने साथ आए परिजनों के लिए यहां वहां भटकते देखे गए। बताया जा रहा है कि बेकाबू भीड़ को बैरिकेडिंग करके रास्ता रोकने के कारण ये हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई थी और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही थी।
अफवाह के चलते मची भगदड़
बताया जा रहा है कि स्नान घाट के पास भीड़ में बेचैनी के चलते कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं। इसके बात मची अफवाह से लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे। सूचना पाकर दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घायलों को महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ से बिगड़े हालात
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ के चलते स्थिति काबू से बाहर हो गई है। भीड़ में सैकड़ों लोग कुचले गए। हालात ये हो गए थे कि सुबह तक महाकुंभ में 9 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच गए थे। हालांकि एनाउंस किया गया कि संगम नोज पर कोई श्रद्धालु जाने की कोशिश न करे। कहीं भी स्नान करके लौट जाएं, संगम पर न जाएं।
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संगम न आने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें। संगम नोज जाने का प्रयास न करें। स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। किसी भी घाट पर स्नान किया जा सकता है। योगी ने लोगों से कहा कि अफवाहों पर कोई भी ध्यान न दे, प्रशासन के निर्देश का पालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग दें।
घटना पर प्रधानमंत्री ने भी जताया खेद
महाकुंभ में हुई दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख प्रकट किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी कहा कि इस सिलसिले में मैंने सीएम योगी से बातचीत की है, मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं। पीएम ने लिखा कि महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।

Leave a reply