गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से: 8 दिन तक चलेगी विशेष साधना, देवी उपासना का मिलेगा पांच गुना फल
उज्जैन में माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक माघी गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। इस वर्ष गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से 6 फरवरी तक रहेगी।
यह नवरात्रि देवी उपासकों और साधकों के लिए विशेष महत्व रखती है। इस दौरान उपासक अपनी साधना और उपासना के अनुसार विभिन्न मंत्रों एवं पाठों का जाप करते हैं। देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान भी आयोजित किए जाते हैं।
इस बार षष्ठी और सप्तमी तिथि एक ही दिन पड़ने के कारण गुप्त नवरात्रि कुल आठ दिनों की होगी।