6 मकान और गुमटी पर चली जेसीबी
उज्जैन में गोवर्धन सागर पर हुए अतिक्रमण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बाद नगर निगम और प्रशासनिक टीम ने 6 मकानों और एक गुमटी को हटाने की कार्यवाही की। वर्षों से लोगों ने गोवर्धन सागर के पास की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर 91 स्ट्रक्चर बना लिए थे, जिन्हें एनजीटी कोर्ट ने हटाने का आदेश दिया था।
एनजीटी ने 4 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, जिसमें 52 दुकानें, 40 घर और अन्य संरचनाएं शामिल हैं। बुधवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की। नगर निगम के भवन अधिकारी राजकुमार राठौर ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर तीन शेड, अस्थाई पार्किंग और 6 मकानों को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि वीडी मार्केट को हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन फिलहाल वहां स्टे है, जिसके कारण फिलहाल उस क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाया गया है।
कार्यवाही में नगर निगम की उपायुक्त कृतिका भीमावत, एसडीएम एलएन गर्ग, तहसीलदार रुपाली जैन और दो थानों का पुलिस बल भी शामिल था।