top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई में आज से 11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन, अटल जी को श्रद्धांजली देकर होगी शुरूआत

मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई में आज से 11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन, अटल जी को श्रद्धांजली देकर होगी शुरूआत


 
पोर्ट लुई, मारीशस। मारीशस की राजधानी पोर्ट लुई में ग्यारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन की शुरुआत शनिवार सुबह दस बजे होगी। इस सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मारीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ की मौजूदगी में होगा। सम्मेलन का मुख्य विषय हिंदी विश्व और भारतीय संस्कृति है।

सम्मेलन की आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू, मानव संसाधन राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह शुक्रवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विशेष विमान से पहुंच चुके हैं।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल के अलावा 38 देशों के प्रतिभागी भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पोर्ट लुई पहुंच चुके हैं। इसके पहले 1976 और 1993 में पोर्ट लुई में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है। ये तीसरा मौका है जब यह सम्मेलन पोर्ट लुई में हो रहा है। सम्मेलन का आयोजन 'स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र' में हो रहा है।

इसको 'गोस्वामी तुलसीदास नगर' का नाम दिया गया है। आयोजन स्थल के मुख्य सभागार और समांतर सत्र के कक्षों का नाम भारत और मारीशस के प्रमुख साहित्यकारों के नाम पर रखे गए हैं। हाल ही में दिवंगत हुए साहित्यकार अभिमन्यु अनत, गोपालदास नीरज के अलावा भानुमति नागदान और सुरुज प्रसाद मंगर 'भगत' जैसे हिंदी सेवियों के नाम शामिल हैं।

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, पंडित नरेंद्र देव वेदालंकार के नामों को भी प्रमुखता दी गई है। अटल जी को श्रद्धांजलि देने के बाद एक विशेष सत्र होगा 'भोपाल से मारीशस' तक जिसमें भोपाल में आयोजित दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन की अनुशंसाओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में भाषा और लोक संस्कृति के संबंध, हिंदी शिक्षण में भारतीय संस्कृति, हिंदी साहित्य में सांस्कृतिक चिंतन जैसे विषयों पर मंथन होगा। सम्मेलन के आखिरी दिन हिंदी सेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a reply