वर्षों पुरानी वार्ड 12 की पट्टा संबंधित समस्या का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कैबिनेट में किया निराकरण - विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा वार्ड क्र. 12 एवं 25 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर
उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर के अंतर्गत सोमवार को वार्ड क्रमांक 12 कालिदास उद्यान एवं वार्ड क्र. 25 अन्तर्गत शा. सालीग्राम तोमर विद्यालय में शिविर आयोजित किया गया। शिविर उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा के मुख्य आतिथ्य, एमआईसी सदस्य एवं क्षेत्रिय पार्षद वार्ड क्र. 25 डॉ. योगेश्वरी राठौर, क्षैत्रिय पार्षद वार्ड क्र. 12 श्री छोटेलाल मण्डलोई एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। वार्ड क्र. 12 में आयोजित शिविर में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा ने कहा कि क्षेत्रीय नागरिकों की वार्ड 12 की पट्टा संबंधित समस्या जो कि वर्षों पुरानी है जिसे आज मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी को पट्टा वितरण करने के निर्देश प्रदान किए है। विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा द्वारा शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा विद्युत वितरण कंपनी से सम्बंधित समस्या का शिविर में ही निदान कराया गया। शिविर में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा महिलाओं की बाल विकास विभाग राजस्व विभाग वित्त विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग छात्रावास आदि योजनाओं की जानकारी नागरिकों एवं हितग्राहियों को देकर अधिक से अधिक शिविर का लाभ लेने हेतु निवेदन किया। शिविर में हितग्राहियों को नामांतरण स्वीकृति पत्र, ट्रेड लायसेंस महिलाओं में बाल विकास लाड़ली लक्ष्मी योजना के पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री छोटे लाल मंडलोई, पार्षद गजेंद्र हिरवे, भाजपा उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष मुक्तक गोस्वामी ,अजय तिवारी,पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री,सुनील डागर,नवीन यादव, बादल गुप्ता उपायुक्त मनोज मौर्य जोनल अधिकारी डीएस परिहार एवं क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित रहे। वार्ड क्र. 25 में मंडल अध्यक्ष श्री रितेश जटिया, श्री अजय तिवारी, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहें।