top header advertisement
Home - उज्जैन << जन कल्याण शिविर के मेडिकल कैंपस में डाक्टरर्स समय पर पहुचें - कलेक्टर श्री सिंह

जन कल्याण शिविर के मेडिकल कैंपस में डाक्टरर्स समय पर पहुचें - कलेक्टर श्री सिंह


उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की समीक्षा की गयी। अभियान अंर्तगत जन कल्याण शिविरों में हितग्राहीयों को मातृवंदन योजना, नवीन राशनकार्ड बनाने, इंद‍िरा गांधी वृद्धाअवस्था पेंशन योजना, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र, नवीन नल व विघुत कनेक्शन, ड्रावींग लाइसेंस जारी करना, छात्रवृत्तियों के प्रकरण आदि शासकीय योजनाओं के लाभ समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला अधिकारीयों को दिए। जन कल्याण शिविर के मेडिकल कैंपस में डॉक्टर्स की समय पर उपलब्धता ना होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमएचओ को निर्देशित किया की सभी शासकीय डॉक्टरर्स ओपीडी के पहले राउण्ड विजीट सुनिश्चित करें  व जन कल्याण शिविर के मेडिकल कैंपस में डाक्टरर्स समय पर पहुचें यह सुनिश्चित करें।

Leave a reply