चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत निगम ने आरंभ किया सेंटर मार्किंग का कार्य आरंभ गाड़ी अड्डा चौराहा से बड़े पुल एवं खजुरवाली मस्जिद से गणेश चौक तक की जा रही सेंटर मार्किंग
उज्जैन- सोमवार को नगर निगम द्वारा विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक चौड़ीकरण कार्य एवं गाड़ी अड्डा चौराहे से वी.डी. क्लाथ मार्केट, केडीगेट मार्ग, जुना सोमवारियो होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण कार्य अंतर्गत चेनेज मार्किंग का कार्य निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार जोन 2 के जोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, भवन निरीक्षक श्री आनंद परमार एवं जोन के कर्मचारियों द्वारा किया गया। जोनल अधिकारी श्री राठौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सोमवार को चौड़ीकरण मार्ग अंतर्गत चेनेज मार्किंग का कार्य किया गया जिससे पता चलेगा कि मार्ग कितना मीटर लंबा है उक्त मार्ग 18 मी चौड़ा किया जाएगा चेनेज मार्किंग कार्य के पश्चात सेंट्रल लाइनिंग के लिए मार्ग पर निशान लगाने का कार्य होगा