मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक
उज्जैन- आगामी फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) 2025 के अंतर्गत निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मंगलवार 7 जनवरी को बैठक होंगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह कवचे ने जानकारी दी कि यह बैठक शाम 5 बजे उज्जैन के नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के मीटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अंतिम नामावली के प्रकाशन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है। सभी संबंधित दलों को भी बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।