top header advertisement
Home - उज्जैन << संचालक से शराब के रुपए मांगे, नहीं देने पर होटल में तोड़फोड़ की

संचालक से शराब के रुपए मांगे, नहीं देने पर होटल में तोड़फोड़ की


महाकाल थाना क्षेत्र में एक होटल संचालक को बदमाश ने धमकाते हुए शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर बदमाश ने होटल संचालक को जान से मारने की धौंस देकर होटल में तोड़फोड़ कर दी।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया चौबीस खंभा निवासी 57 वर्षीय मुकेश कुमार पिता गोविंद राम राजदेव महाकाल थाना क्षेत्र में होटल संचालित करते हैं। मुकेश कुमार से मयंक पिता दीनू उर्फ दिनेश भुसेकर निवासी मराठा धर्मशाला के पास ने रंगदारी कर धमकाते हुए शराब पीने के लिए दो हजार रुपए मांगे। जब मुकेश कुमार ने रुपए देने से मना किया तो आरोपी मयंक ने होटल में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इधर महाकाल थाना क्षेत्र में ही 27 वर्षीय राहुल उर्फ कालू पिता त्रिलोकचंद्र माली निवासी केसरपुरा महिदपुर रोड सिटी हाल मुकाम उज्जैन से राहुल उर्फ चिरागी निवासी गणेश कॉलोनी ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर चिरागी ने राहुल के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया आैर जान से मारने की धौंस देकर भाग गया। पुलिस ने राहुल माली की शिकायत पर आरोपी राहुल उर्फ चिरागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a reply