top header advertisement
Home - उज्जैन << जलसमस्या के निदान हेतु युवा शिवसेना आगे आई शा.मॉडल उमावि में भेंट किया 300 फीट बोरिंग पाईप

जलसमस्या के निदान हेतु युवा शिवसेना आगे आई शा.मॉडल उमावि में भेंट किया 300 फीट बोरिंग पाईप


उज्जैन- ढांचा भवन स्थित शासकीय मॉडल उ.मा.विद्यालय में बोरिंग पाईप के अभाव में बच्चों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जानकारी मिलने पर युवा शिवसेना द्वारा सोमवार 6 जनवरी 2025 को विद्यालय पहुंचकर 300 फीट बोरिंग पाईप युवा शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य धर्मेशजी महाराज के सानिध्य में भेंट किया गया।
युवा शिवसेना के प्रदेश महामंत्री धीरजसिंह ठाकुर के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार के आव्हान पर संचालित सेवा अभियान के तारतम्य में बोरिंग पाईप भेंट कर विद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु पेयजल की व्यवस्था युवा शिवसेना ने सुनिश्चित करवाई। इस अवसर पर प्राचार्य मिश्रा मेडम, वरिष्ठ नेता भारतसिंह पटेल, जिला अध्यक्ष हर्षित पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुमित पंवार सहित कई युवा शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Leave a reply