महाकाल मंदिर के सामने चले लट्ठ
महाकाल मंदिर के बाहर शनिवार सुबह आधा दर्जन से अधिक युवकों के बीच डंडों से जमकर मारपीट हुई। घटना का कारण पूजन सामग्री बेचने को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है। मारपीट के दौरान मंदिर के बाहर खड़े महिला-पुरुष श्रद्धालु सहम गए, और अफरा-तफरी मच गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दो मिनट से अधिक के इस वीडियो में कुछ युवक डंडा लेकर एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई श्रद्धालु मंदिर जाने के रास्ते से भागते हुए दिखाई दिए। भक्तों का कहना है कि मारपीट के कारण वे काफी डर गए।
यह पहली बार नहीं है जब मंदिर परिसर के बाहर ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले भी पूजन सामग्री बेचने को लेकर कई बार युवकों के बीच झगड़े और मारपीट हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंदिर के बाहर अतिक्रमण कर बैठे पूजन सामग्री विक्रेता अक्सर आपसी प्रतिस्पर्धा में झगड़ते रहते हैं।
शनिवार की घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। इस बार भी दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। डंडों के इस्तेमाल से मामला और बिगड़ गया।
महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक, दोनों ही पक्षों में से अब तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।