top header advertisement
Home - उज्जैन << क्राइम न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

क्राइम न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


 

देवास निवासी विशाल लखन (28) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने शाजापुर के एक फोटो स्टूडियो से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड मंगवाया और एक फर्जी पुलिस वर्दी तैयार की। इसके बाद, पिछले डेढ़ साल में उसने 14 लोगों से करीब 34 लाख 17 हजार रुपये ठगे।

विशाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी वर्दी पहनकर फोटो पोस्ट किए और लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह पुलिस में है। इसके बाद उसने विभिन्न तरीकों से लोगों को नौकरी दिलाने या प्लॉट दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए।

विशाल ने इन पैसों का इस्तेमाल अपने रोज़मर्रा के खर्च और लोन चुकाने में किया। अब पुलिस ने इस मामले में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है और सभी पीड़ितों से संपर्क कर उनकी पहचान की जा रही है।

विशाल ने पहले पुलिस की परीक्षा देने का प्रयास किया था, लेकिन वह असफल हो गया। बाद में उसने अपने एक मित्र की पुलिस वर्दी में फोटो खिंचवाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लोगों को ठगने का काम किया।

पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#CrimeNews #Fraud #FakePolice #Devas #Shajapur #Police #Thug

Leave a reply