मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से विनीता परमार के सपनों को मिला आधार
उज्जैन- उज्जैन के जवाहर मार्ग पर रहने वाली विनीता परमार, एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पति मार्केटिंग का कार्य करते हैं, लेकिन सीमित आय के चलते परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल होती थी। विनीत हमेशा अपने घर को बेहतर बनाने और एक अतिरिक्त कमरा बनाने का सपना देखती थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह सपना अधूरा था। जब विनीता को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत इस योजना में पंजीयन करवाया। अब उन्हें हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता मिल रही है। यह राशि उनके लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है। विनीता ने बताया, “योजना के तहत मिलने वाली राशि को मैं हर महीने जोड़ रही हूं। मेरा सपना है कि अपने घर में एक और कमरा बनवाऊं, जिससे हमारे परिवार को ज्यादा सुविधा मिल सके। इस योजना ने न केवल हमारी आर्थिक स्थिति को थोड़ा बेहतर किया है, बल्कि मुझे अपने सपनों को पूरा करने की ताकत भी दी है।” विनीता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं की भलाई के लिए जो यह योजना शुरू की है, वह हमारी जिंदगी को बेहतर बना रही है। मैं उनकी और इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने वाले शासन के कर्मचारियों की आभारी हूं।” मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आज हजारों महिलाओं के जीवन को बदल रही है। यह योजना न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि उनके परिवारों को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा रही है।