top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन सोशल ग्रुप मेन का त्रिवेणी मिलन समारोह संपन्न

जैन सोशल ग्रुप मेन का त्रिवेणी मिलन समारोह संपन्न


उज्जैन- जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा रविवार 5 जनवरी को महाकाल परिसर में त्रिवेणी मिलन समारोह संपन्न हुआ त्रिवेणी मिलन समारोह में परिवार के माता-पिता, दादा दादी, बेटा बहू, पोते सहित सकल परिवार का सम्मान मध्य प्रदेश का रीजन का पहला ग्रुप जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा स्मृति चित्र जिसमें समस्त परिवार का ग्रुप छायाचित्र प्रदान कर सम्मान किया गया अध्यक्ष प्रदीप गादिया ने बताया कि पारिवारिक सामंजस्य को बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रुप द्वारा पहल की गई है अतिथि संस्थापक अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार छाजेड़ रीजन के वरिष्ठ पदाधिकारी जयंती लाल जी फाफड़िया मनीष जी कोठारी अभिषेक जी सेठिया श्रीमती हेमा जी, ज्ञानचंद जी दलाल, अश्विन मेहता, जैन ग्लोबल अध्यक्ष विजय जी सुराणा के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर त्रिवेणी मिलन  कार्यक्रम में समा बांधा अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष संजय गादिया निलेश शाह प्रेम डागरिया दिनेश जैन ने किया इस अवसर पर अभय मेहता संतोष जी सर्राफ विजय जैन विपिन शाह कमल बाफना श्रीमती नीलम सेल्वाडिया सुनील जैन प्रमोद जैन अशोक जिंदाणी आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन वीरबाला छाजेड़ रचना जैन ने किया।

Leave a reply