top header advertisement
Home - उज्जैन << फ़िल्म अभिनेत्री रिमी सेन महाकाल की शरण में: नंदी हाल में ध्यान लगाकर देहरी से किये दर्शन; युवाओं को तनाव मुक्त रहने की दी सलाह

फ़िल्म अभिनेत्री रिमी सेन महाकाल की शरण में: नंदी हाल में ध्यान लगाकर देहरी से किये दर्शन; युवाओं को तनाव मुक्त रहने की दी सलाह


विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन दर्शन करने पहुंची, जिन्होंने 'गोलमाल', 'हंगामा' और 'क्योंकि' जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाए हैं। इस दौरान रिमी सेन ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप किया और पुजारी से अभिषेक कराया।

करीब 10 मिनट तक मंदिर में रही रिमी सेन ने नंदी जी से मुराद मांगी और फिर देहरी से दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल को बाहर से जल अर्पित किया। रिमी सेन ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था की सराहना की और युवाओं को तनाव से मुक्त रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, 'हर दिन का लक्ष्य निर्धारित करें और ध्यान केंद्रित करें। इस दौरान महाकाल मंदिर समिति ने रिमी सेन का सम्मान भी किया।

Leave a reply