प्रयागराज महाकुंभ में सेवा कार्य करेंगे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
उज्जैन | प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा कार्य करेंगे। प्रयागराज में 24 व 25 जनवरी को होने वाली बैठक में कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल तराना तहसील की बैठक कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। तहसील अध्यक्ष बहादुर पटेल ने बताया बैठक में मालवा प्रांत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन महामंत्री संजय यादव, उज्जैन जिलाध्यक्ष, प्रांत कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, जिला महामंत्री संतोष पाटीदार, तहसील अध्यक्ष बहादुर पटेल, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा संगठन द्वारा 14 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महिला परिषद ओजस्विनी आदि द्वारा शिविर में सेवा कार्य किया जाएगा व लोगों को भोजन, चाय, कंबल आदि का वितरण किया जाएगा। बैठक में लखन मालवीय, नरेंद्र नायक, वैभव पाटीदार, रोहित चांदना, कैलाश चांदना, दिनेश गुर्जर, राजेश चांदना, कमल सिंह चांदना, राम सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।