भारत ने खोया रत्न, अटल जी नहीं रहे
नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार से लगातार नाजुक बनी हुई थी। इस बीच गुरुवार सुबह से ही एम्स में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आवागमन बढ़ गया था।
भारत रत्न से सम्मानित देश के लोकतंत्र में तीन बार प्रधानमंत्री रहे 93 साल की उम्र के श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आज शाम 5.05 बजे अंतिम सांस ली। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पिछले 11 जून से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका लगातार इलाज चल रहा था। श्री वाजपेयी जी के देहान्त के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त करते हुये कहा कि मैं निःशब्द व शून्य हूं। वाजपेयी जी का निधन एक राष्ट्र का अंत है।
एम्स के मुताबिक बुधवार से उन्हे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते 36 घंटो तक उन्हे लाईफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया । श्रेष्ठ कोशिशो के बाद भी उन्हे बचाया नहीं जा सका।
वाजपेयी जी देश के उन चुनिन्दा राजनेताओ मे से एक थे, जिन्हे दूरदर्शी माना जाता था। उन्होंनें अपने राजनैतिक कैरियर मे ऐसे कई फैसले दिये जिसने देश को एक मजबूत राजनैतिक छवि दी।