लाल किले से पीएम मोदी ने लिए देश के लिए 9 संकल्प
लाल किले से पीएम मोदी ने लिए देश के लिए 9 संकल्प
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों की आम जरूरतों से जुड़े 9 संकल्प बताए. आइए जानते हैं सरकार के 9 संकल्प...
- हाउसिंग फॉर ऑल यानी कि हर भारतीय के लिए घर दिलाने का संकल्प मोदी सरकार ने लिया है.
- इसके अलावा हर घर के पास बिजली हो इसके लिए पावर फॉर ऑल का संकल्प.
- भारतियों को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिले इसके लिए कुकिंग फॉर ऑल संकल्प.
- हर भारतीय को घर में पानी मिले इसके लिए वॉटर फॉर ऑल.
- हर घर में शौचालय हो इसके लिए सेनिटेशन फॉर ऑल का संकल्प.
- वहीं, रोजगार कुशलता को लेकर भी मोदी सरकार ने स्किल फॉर ऑल का संकल्प लिया है.
- स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार ने हेल्थ फॉर ऑल का संकल्प लिया.
- हर भारतीय की सुरक्षा के लिए सरकार ने इंश्युरेंस फॉर ऑल का संकल्प लिया है.
- इंटरनेट को लेकर भी सरकार ने कनेक्टिविटी फॉर ऑल का संकल्प लिया.