त्यौहार पर राखी और गणेश जी की मूर्तियों पर नही लगेगा जीएसटी : पीयूष गोयल
नई दिल्ली. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा- रक्षाबंधन आ रहा है। ऐसे में राखी और गणेश चतुर्थी को देखते हुए हमने सभी तरह की मूर्तियों, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के सामान को जीएसटी से बाहर कर दिया गया, क्योंकि ये हमारी धरोहर हैं। इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जीएसटी आपने ही तो लगाया था। अब हटाकर अहसान क्यों कर रहे हो। 21 जुलाई को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई सामान ट्रैक्स फ्री किए गए थे। यह जीएसटी लागू होने के 9 महीने के दौरान तीसरा बड़ा बदलाव था।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट : ट्विटर पर अनिरुद्ध सिंह ने लिखा कि दिवाली पर पटाखों से जीएसटी हटा लेना सर। बहुत मजा आ जाएगा पटाखे फोड़ने में। वहीं, मयंक मणि ने कहा कि बहुत बड़ा अहसान कर दिया सर जी आपने 10 रुपए की राखी से जीएसटी हटाकर। थोड़ा अहसान और कर दीजिए पेट्रोल से जीएसटी हटाकर।
जीएसटी काउंसिल ने यह फैसला लिया था : जीएसटी काउंसिल ने 21 जुलाई को टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन जैसे 17 कंज्यूमर ड्यूरेलबल इलेक्ट्रॉनिक गुड्स समेत 100 उत्पादों पर टैक्स घटा दिया। वहीं, सैनेटरी नैपकिन, बिना सोने-चांदी वाली राखियां, संगमरमर-लकड़ी से बनी मूर्तियों और फूलझाडू को टैक्स फ्री कर दिया। पेट्रोल में इस्तेमाल होने वाले एथेनॉल पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। नई टैक्स दरें 27 जुलाई से लागू हो गई हैं। इससे पहले नवंबर 2017 में 213 सामान और जनवरी 2018 में 54 सेवाएं और 29 चीजें सस्ती हुई थीं।
टैक्स स्लैब |
उत्पाद |
टैक्स फ्री |
सैनेटरी नैपकिन, बिना सोने-चांदी वाली राखियां, मार्बल या लकड़ी से बनने वाली मूर्तियां, हैंडीक्राफ्ट से जुड़ी चीजें, फूलझाडू, नारियल के रेशे से बनी ऑर्गनिक खाद, फोर्टिफाइड मिल्क, आरबीआई या सरकार की ओर से जारी विशेष सिक्के |
28 प्रतिशत से घटाकर18 प्रतिशत |
68 सेमी तक के टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, मिक्सर-जूसर, ग्राइंडर, वॉटर कूलर, वॉटर हीटर, शेवर, लीथियम-आययन बैटरी, वैक्यूम क्लीनर, स्पेशल पर्पज व्हीकल (फायर फाइटिंग व्हीकल, कंक्रीट मिक्सर लॉरी), वेयर हाउस और फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होने वाले ट्रक, पेंट्स, वॉर्निश, वॉल पुट्टी, रेजिन सीमेंट, हेयर ड्रायर, हैंड ड्रायर, पाउडर पफ, कॉस्मेटिक पैड, सेंट, परफ्यूम, टॉयलेट क्लीनर, इलेक्ट्रिक आयरन, आइसक्रीम फ्रीजर, रेफ्रिजरेटिंग उपकरण, चमड़े के सामान, लकड़ी के फ्रेम (पेंटिंग, फोटो, शीशे के लिए), वीडियो गेम्स |
12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत |
हैंडलूम की दरियां, 1,000 रुपए से कम कीमत वाली हाथ से बनी टोपियां, फर्टिलाइजर ग्रेड का फॉस्फोरिक एसिड, हाथ से बने कारपेट, हाथ से बने गलीचे, हाथ से बनी लेस |
18 प्रतिशत से घटाकर12 प्रतिशत |
हैंडबैग, ज्वेलरी बॉक्स, लकड़ी के फ्रेम, आर्टवर्क, स्टोन आर्ट, ग्लास स्टेच्यू, ग्लास आर्टवेयर, आयरन आर्टवेयर, कॉपर आर्टवेयर, एल्युमिनियम आर्टवेयर हैंडक्राफ्टेड लैंप, बांस की फ्लोरिंग, पीतल का प्रेशर स्टोव, हाथ से चलने वाले रबर रोलर, सुसज्जित फ्रेम वाले शीशे, मोम के सामाान, कपड़े पर हाथ से बनाई गई पेंटिंग, तोरण
|
18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत |
पेट्रोल-डीजल में इस्तेमाल होने वाला एथेनॉल, 1000 रुपए तक के फुटवियर, सॉलिड बायो फ्यूल के पेलेट्स, ई-बुक्स |