top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << करूणानिधि को दफनाने को लेकर हुआ विवाद, हाईकोर्ट में सुबह होगी सुनवाई

करूणानिधि को दफनाने को लेकर हुआ विवाद, हाईकोर्ट में सुबह होगी सुनवाई


चेन्नई.   तमिलनाडु के पूर्व सीएम और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख 94 वर्षीय एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया। द्रमुक पूर्व सीएम एमजीआर और जयललिता की तरह ही मरीना बीच पर उनका समाधि स्थल चाहती है। सरकार ने वहां जगह देने से इनकार कर दिया। समर्थक रात को ही हाईकोर्ट पहुंच गए। रात 11 बजे कार्यवाहक चीफ जस्टिस के घर पर ही दो जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की। करीब दो घंटे सुनवाई चली। सरकार ने जवाब देने के लिए वक्त मांगा तो कोर्ट ने सुनवाई सुबह 8 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। करुणानिधि के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए यहां के राजाजी हॉल में रखा गया है। 

द्रमुक की मांग पर करुणानिधि का स्मारक बनाने के लिए सरकार ने गांधी मंडपम में दो एकड़ जगह देने की पेशकश की है, लेकिन पार्टी मरीना बीच पर ही जगह लेने पर अड़ी है। करुणानिधि ने मंगलवार शाम को कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। वहीं, सुनवाई से पहले रात को चेन्नई में कुछ समर्थक उग्र हो गए और तोड़फोड़ की।

द्रमुक ने कहा- सरकार भेदभाव कर रही: द्रमुक के एक नेता का कहना है कि हमने हाईकोर्ट को बताया कि कैसे राज्य सरकार जयललिता के स्मारक के लिए 3400 से 3500 वर्ग फीट की जगह दे सकती है, लेकिन हमें 6 फीट की जगह देने से इनकार कर रही है। दरअसल, सरकार भेदभाव कर रही है। अन्नाद्रमुक सरकार यहां जयललिता का 50 करोड़ का स्मारक बनाने जा रही है। 

राहुल ने कहा- सरकार उदारता दिखाए: राहुल गांधी ने कहा, "जयललिता की तरह करुणानिधि भी तमिल लोगों की आवाज थे। ऐसे में उन्हें मरीना बीच पर जगह दी जानी चाहिए।" वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजादी ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार को ऐसे मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। 

मोदी-राहुल बुधवार को चेन्नई जाएंगे:  मोदी ने कहा, "वे सकारात्मक चिंतक, पूर्ण लेखक और ऐसे वीर थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और हाशिये पर मौजूद लोगों के लिए समर्पित कर दिया।" बुधवार को नरेंद्र मोदी चेन्नई जाएंगे। उनके अलावा, राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रजनीकांत, कमल हासन समेत तमाम नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर शोक व्यक्त किया।

एक दिन का राष्ट्रीय शोक: करुणानिधि के निधन पर केंद्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उधर, तमिलनाडु सरकार ने 7 दिन के शोक की घोषणा की है। राज्य में बुधवार को छुट्टी रहेगी।

Leave a reply