top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अब लाइसेंस के लिए स्टूडेंट्स को नहीं जाना पड़ेगा RTO, ऐसे होगा काम

अब लाइसेंस के लिए स्टूडेंट्स को नहीं जाना पड़ेगा RTO, ऐसे होगा काम


नई दिल्ली। स्टूडेंट्स के लिए लर्निंग लाइसेंसे लेना काफी परेशानी भरा काम होता है क्योंकि आरटीओ के कामकाज के समय छात्रों को कॉलेज में क्लासेस अटेंड करनी पड़ती हैं। इसका समाधान निकालते हुए सरकार ने एक नई पॉलिसी लाने की तैयारी की है। इसके बाद अब स्टूडेंट्स का लर्निंग लाइसेंस कॉलेज में ही बन जाएगा।

खबरों के अनुसार दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कॉलेजों के प्रिंसिपल और डायरेक्टर्स को अधिकृत करने का प्लान बनाया है। इसके बाद यही लोग छात्र-छात्राओं के लिए लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया को पूरी करवाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में यह योजना नोटिफाई हो जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के साथ पॉलीटेक्निक व आईटीआई को भी इसके दायरे में लाया जाएगा।

ऐसे में अगर दिल्ली सरकार का यह प्रयास रंग लाया तो लाखों छात्र-छात्राओं की मुश्किल आसान हो जाएगी। दिल्ली सरकार यह भी दावा कर रही है कि कॉलेजों में 10 मिनट के कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम को पास करने के बाद लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा।

Leave a reply