top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी आज लखनऊ में करेंगे 3897 करोड़ की बुनियादी सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पीएम मोदी आज लखनऊ में करेंगे 3897 करोड़ की बुनियादी सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास



लखनऊ। अपनी तीन योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को बुनियादी सुविधाओं का बड़ा तोहफा देंगे। इस अवसर पर वह 3897 करोड़ की 99 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं से आवास, पेयजल, सीवेज, ग्रीन स्पेस एवं पार्क आदि सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके साथ ही मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के यूपी के 1.11 लाख लाभार्थियों के खाते में 555 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे। सभी को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास एवं अमृत योजना के तीन वर्ष पूरा होने के मौके पर शुक्रवार से यहां शुरू हुई कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

पीएम मोदी सबसे पहले प्रदर्शनी देखेंगे। इसमें देश भर से आए कई राज्यों ने अपने यहां के अनूठे प्रयोग दिखाए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के 35 अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से उनका संवाद भी रखा गया है। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटा कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। वह इज ऑफ लिविंग इंडैक्स एंड डैशबोर्ड भी लांच करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सक्सेज स्टोरी का भी विमोचन करेंगे।

पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे ज्यादा ऋण देने वाले बैंकों को भी पुरस्कार देंगे। साथ ही म्युनिसिपल बांड जारी करने वाले तीन शहरों को भी इन्सेंटिव दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन में भी अच्छा काम करने वाले तीन शहरों को भी अवार्ड मिलेगा।

यूपी के पांच जिलों के लाभार्थियों से करेंगे सीधी बात-
पीएम प्रदेश के भी पांच जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधी बात करके यह जानेंगे कि प्रधानमंत्री आवास मिलने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आए। इसके लिए गोरखपुर, वाराणसी, बिजनौर, आगरा व लखनऊ के लाभार्थियों को चुना गया है। लाभार्थी अपने-अपने जिलों में एनआइसी केंद्रों से प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ेंगे।

मंच पर पीएम के साथ 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था-
पीएम के साथ मंच पर 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा, शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री गिरीश कुमार यादव, केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय बैठेंगे।

Leave a reply