top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मासूम बच्चियों के दुष्‍कर्मियों को हो फॉंसी, लोकसभा में आज पेश होगा विधेयक

मासूम बच्चियों के दुष्‍कर्मियों को हो फॉंसी, लोकसभा में आज पेश होगा विधेयक



संसद के मॉनसून सत्र का आज 7वां दिन है. गुरुवार को संसद में सोशल मीडिया के दुरुपयोग के जरिए अफवाह फैलाने जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. वहीं लोकसभा में आज आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर चर्चा की जानी है. इस विधेयक में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में फांसी का प्रावधान है. सरकार की ओर से इस पर अध्यादेश भी लाया गया है.

11.53 AM: लोकसभा में नितिन गडकरी ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत 17 जगहों पर हवाई जहाज उतारने की व्यवस्था भी की गई है. जब प्लेन उतरेगी तक ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और लैंडिंग के बाद फिर से यातायात चालू होगा. उन्होंने कहा कि मैं जो बता रहा हूं उसपर विश्वास करना मुश्किल हैं लेकिन मेरी ओर से सदन में कही एक एक बात पूरी होकर रहेगा, यह विश्वास दिलाता हूं. 

11.50 AM: लोकसभा में भारतमाला परियोजना पर जवाब देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक परियोजना में 3.5 हजार किलोमीटर का काम हुआ है और 20 हजार किलोमीटर का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. महाराष्ट्र में करीब हजार किलोमीटर के काम की शुरुवात हुई है. मंत्री ने बताया कि दिल्ली से मुंबई तक एक लाख करोड़ का हाईवे बनाया जाएगा.

11.39 AM: लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बिहार में बिजली के बिल का मुद्दा उठाते हुए राज्य में बिजली पहुंचाने की काम के बार में जानकारी मांगी. इसके जवाब में केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मीटर खरीदने के लिए भी योजना के तहत राशि दी जा रही और इसकी खामियों को दूर किया जा रहा है.

11.35 AM: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राजीव गौडा ने ट्रक चालकों की हड़ताल का मुद्दा उठाते हुए माल की आवाजाही में आने वाली दिक्कतों का जिक्र किया. उन्होंने सरकार से मांग की वह उनकी मांगों पर ध्यान दे ताकि अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से बचा जा सके. साथ ही गौडा ने जल्द हड़ताल खत्म करवाने की अपील की.

11.32 AM: टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

11.16 AM: केंद्र सरकार की खुले में शौच मुक्त (ODF) की योजना पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिह तोमर लोकसभा में सांसदों के प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं.

11.07 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज

11.04 AM: राज्यसभा में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

11.03 AM: लोकसभा में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

बुधवार को संसद में क्या हुआ
बीते दिन राज्यसभा से भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश 2018 पारित किया गया. इस बिल अब कानून की शक्ल ले लेगा क्योंकि लोकसभा से इसे पहले ही पारित किया जा चुका है. इसके अलावा लोकसभा में बुधवार को देशभर में बाढ़ और सूखे के हालात पर चर्चा की गई जिसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री और गृह राज्य मंत्री ने सदन में जवाब दिया.

संसद में आज का एजेंडा
राज्यसभा में आज अफवाह फैलाने में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जाएगा. इस बारे में तमाम दलों के सांसद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से जवाब मांगेंगे. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद विधेयक को आज राज्यसभा में पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा. लोकसभा में आज आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की जाएगी. इस बिल में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान है.

Leave a reply