मिशन 2019 की तैयारी में मोदी सरकार, आज शाहजहांपुर में रैली करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार यानी आज किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे. मोदी का बीते 2 महीने में उत्तर प्रदेश का यह पांचवा दौरा है. वह 29 जुलाई को लखनऊ भी आएंगे.
मोदी की इस रैली को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. माना जा रहा है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद मोदी रैली में विपक्ष पर जोरदार हमला करेंगे. रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद होंगे.
भाजपा प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया, 'रैली को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह है. आज की रैली में जुटने वाली भीड़ इसका प्रमाण होगी. सरकार के फैसलों से किसान खेती को लेकर काफी उत्साहित हैं. शाहजहांपुर किसानों का क्षेत्र है. यहां के किसान प्रगतिशील खेती के लिए जाने जाते रहे हैं.'
वाजपेयी ने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कई फसलों पर एमएसपी भी बढ़ाया है. मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी कर रोजाना नए फैसले ले रही है.