top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के बाद पीएम मोदी से गले मिले राहुल

अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के बाद पीएम मोदी से गले मिले राहुल


नई दिल्ली। टीडीपी द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से लोकसभा में बहस की शुरुआत हुई। टीडीपी और भाजपा सांसद के बाद राहुल गांधी बोलने आए। वो तकरीबन एक घंटे तक बोले और राफेल डील को लेकर सीधा सरकार पर हमला बोला।

इसके अलावा रोजगार, भ्रष्टाचार और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। भाषण के बाद ऐसा मौका भी आया, जब राहुल गांधी सीधे पीएम मोदी के पास गए और उनके गले मिल लिए। एकबारगी तो पीएम भी हैरान रह गए। फिर उन्होंने भी राहुल गांधी को वापस बुलाय़ा और उनसे हाथ मिलाया।
इससे पहले राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने मौजूदा सरकार को जुमलों की सरकार ठहराया। वहीं रोजगार के मामले में राहुल गांधी ने कहा कि,"पीएम ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। इस दौरान राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर सीधे-सीधे रक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के दबाव में देश से झूठ बोला है।"
राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि, "हिंदुस्तान अपनी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। देश में सामूहिक दुष्कर्म की वारदातें हो रही हैं। मोदी जी के मंत्री आरोपियों के गले में माला डालते हैं। वहीं देश में जब दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार होता है तो भी पीएम मोदी चुप रहते हैं।"
इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि," वो जहां जाते हैं, वहां रोजगार की बातें करते हैं। कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ, कभी दुकान खोले। पीएम ने नोटबंदी किया। शायद उन्हें ये समझ ही नहीं थी कि किसान, मजदूर, गरीब अपना धंधा कैश में चलाते हैं। "

राहुल गांधी लोकसभा में जब भाषण दे रहे थे तो एक लम्हा ऐसा आया जब पीएम मोदी उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे। दरअसल राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि, "प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते हैं।"

राहुल गांधी ने कहा- "पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम नीचे गिर रहे हैं और भारत में ऊपर जा रहे हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी अपने कुछ मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।" प्रधानमंत्री ने देश के बीस बड़े उद्योगपतियों का ढाई लाख करोड से ज्यादा का कर्जा माफ किया। मगर वित्त मंत्री ने किसानों का कर्जा माफ करने से इन्कार कर दिया, क्योंकि वो सूटबूट नहीं पहनते हैं।

इस बीच पीएम मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा भड़क गई और सदन में हंगामा शुरू हो गया। इसे देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
इतना ही नहीं टीडीपी सांसद जयदेव गाला ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "आप अलग धुन में बात कर रहे हैं, जिसे आंध्र प्रदेश की जनता समझ रही है और आने वाले चुनाव में उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। भाजपा का भी वैसा ही हाल होगा, जैसा कांग्रेस का आंध्र प्रदेश में हुआ था। पीएम मोदी ये धमकी नहीं, ये शाप है।"

जानिए जयदेव गाला के भाषण की खास बातें

- केंद्र की तरफ से आंध्र को एक पैसा भी नहीं मिला है

- हम धमकी नहीं, शाप दे रहे हैं

- ये जंग तानाशाह और लोकतंत्र के बीच है

- वित्त मंत्री तथ्यों से खेलना बंद करें

-हमारे पास ऐसे सबूत हैं कि आंखें खुल जाएंगी

- विकास के सूचकांक पर आंध्र बहुत पीछे है

- हाथ जोड़कर विनती की आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जा दें

इसके बाद जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलना शुरू किया। उनके निशाने पर कांग्रेस रही। राकेश सिंह ने कहा कि, कांग्रेस को एक ही परिवार की सरकार स्वीकार है। इतना ही नहीं टीडीपी पर भी निशाना साधते हुए राकेश सिंह ने कहा कि, दुर्भाग्य है कि टीडीपी कांग्रेस के साथ खड़ी है। ऐसा करके वो खुद ही शापित हो गई है।
- खड़गे जी इसी परिवार के कारण आप कर्नाटक में सीएम का चेहरा नहीं बन पाए

- मोदी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया

-उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, जन औषधि केंद्र सरकार ने खोले

Leave a reply