top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देश में ट्रक चालकों की देशव्‍यापी हड़ताल, थमें रहेंगे 90 लाख ट्रकों के पहिये

देश में ट्रक चालकों की देशव्‍यापी हड़ताल, थमें रहेंगे 90 लाख ट्रकों के पहिये



मुंबई। डीजल और टोल शुल्क में कमी की मांग को लेकर ट्रक चालक शुक्रवार से देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। 17 मई को हड़ताल की घोषणा करने वाली इनसे जुड़ी यूनियन का दावा है कि इस दौरान उसके 93 लाख सदस्य ट्रक नहीं निकालेंगे। उधर, सरकार से जुड़े अधिकारी ट्रक यूनियन को हड़ताल पर नहीं जाने को रात तक मनाने के लिए लगे रहे।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बल मलकीत सिंह ने कहा कि हमारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ गुरुवार को बैठक हुई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। रात 9ः30 बजे कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल से भी बात हुई। रात में कोई नतीजा निकलने पर हड़ताल के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह घोषणा के मुताबिक होगी।

सिंह ने दावा किया कि सुबह छह बजे से सभी ट्रक चालक हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे सरकार को प्रतिदिन 4,000 करोड़ का नुकसान होगा। इस संबंध में परिवहन मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर की मांगों पर तुरंत कोई फैसला लेना संभव नहीं है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है।

Leave a reply