top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << MIG 21 विमान क्रैश, पायलट ने अपनी जान देकर बचाई हजारो जिंदगियां

MIG 21 विमान क्रैश, पायलट ने अपनी जान देकर बचाई हजारो जिंदगियां



फतेहपुर। बुधवार दोपहर करीब 12.35 बजे आसमान से आग का गोला जमीन की ओर तेजी से आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता एक जोरदार धमाका हुआ और कई टुकड़े खेतों में इधर-उधर जा बिखरे। जब समझ में आया तो पता चला कि यह जलता गोला नहीं बल्कि एक लड़ाकू विमान था जो कि क्रैश हुआ है। जमीन पर पहुंचते ही विमान टुकड़े-टुकड़े हो गया।

बड़ी बात यह है कि जाबांज पायलट मीत कुमार अपनी जान देकर हजारों जिंदगियां बचा गए। जहां हादसा हुआ है उसके चारों ओर हजारों की आबादी है। हादसे के बाद कुछ जगह खेतों में आग लगी लेकिन गनीमत यह रही कि वहां काम कर रहे लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। क्षेत्रवासी पायलट के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, जिन्होंने पैराशूट की सुविधा के बावजूद लोगों की जान बचाने को प्राणों की आहुति दे डाली है।

घनी आबादी वाला है क्षेत्र 
रैहन से फतेहपुर तक का क्षेत्र घनी आबादी वाला है। जहां विमान क्रैश हुआ है उससे 50 मीटर की दूरी पर हाई वोल्टेज तारों का टावर था। साथ ही 100 मीटर की दूरी पर 45 घर थे। गनीमत रही कि विमान 11000 केवी टावर से नहीं टकराया अन्यथा नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने अधिकारियों को वाट्सएप से भेजी फोटो
प्रत्यक्षदर्शी सुधीर सिंह ने बताया कि उन्होंने डीसी कांगड़ा संदीप कुमार और एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद को वाट्सएप से फोटो भेजी। अजय कुमार ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। साथ ही धीरज कुमार ने लोगों को हादसे की जानकारी दी। सुधीर सिंह व धीरज कुमार बताते हैं कि जब जलता हुआ विमान आसमान में घूम रहा था तो सबकी जान आफत में थी। उनका कहना है कि सलाम है पायलट मीत कुमार को, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए हजारों जिंदगियां बचाई हैं। लोगों के अनुसार, पायलट चाहते तो पैराशूट से अपनी जान बचा सकते थे।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
हादसे के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक विज्ञान के सहायक निदेशक डॉ. एसके पॉल के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र जंबाल व सहायक डॉ. रजत चौधरी ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल पर पायलट की हड्डी और चमड़ी के टुकड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्थिति में पायलट के अवशेष मिले हैं, उससे लग रहा है कि उनका पूरा शरीर मिलना बहुत मुश्किल है। विमान पहले पेड़ों से टकराया था और बाद में जमीन पर गिरा था।

Leave a reply