बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा
श्रीनगर. हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर रविवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अलगाववादियों ने पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया है, एेसे में राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा को मद्देनजर यह कदम उठाया गया।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। वैद ने शनिवार को कठुआ जिले में सुरक्षा हालातों का जायजा लिया था। एक दिन पहले ही राज्य में कुलगाम के हवूरा मिशिपोरा इलाके में शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान सेना पर भीड़ ने पथराव कर दिया। सुरक्षा बलों की ओर से उपद्रवियों को भगाने के लिए हवा में की गई फायरिंग में 16 साल की एक लड़की समेत 3 की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हैं। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में इंटरनेट बंद किया गया है।
पत्थरबाजों में छिपे आतंकियों ने किया था फायर: सेना
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पत्थरबाजी से बचकर निकलने की कोशिश कर रही थी। आक्रामक और उन्मादी करीब 500 लोगों की भीड़ ने पत्थर के साथ पेट्रोल बम भी चलाए। पत्थरबाजों की आड़ में आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की।
गिलानी-मीरवाइज किए गए नजरबंद
अलगाववादी नेता यासिन मलिक को शुक्रवार को ही अरेस्ट कर लिया गया था, जबकि सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद रखा गया है। वानी को 8 जुलाई 2016 को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद घाटी में करीब दो माह तक चले प्रदर्शनों में 85 से अधिक लोग मारे गए थे।