थाना घट्टिया पुलिस को गौवंश के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में मिली सफलता
दिनांक 16.02.2025 को अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा बलेनो कार क्रमांक MP 09 ZQ 2385 का उपयोग कर ग्राम जैथल टेक चौराहा के पास स्थित एक खाली प्लॉट में एक गाय व एक कैडा को रस्सी से क्रूरता पूर्वक बांधकर सतुर (लोहे का बक्का) व लोहे के छुरे से वध करने की तैयारी की जा रही थी। इस अमानवीय कृत्य को संज्ञान में लेते हुए थाना घट्टिया पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*त्वरित पुलिस कार्यवाही:*
उच्च स्तर से मिले निर्देशों के तहत एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने सतत प्रयास कर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार सहित अज्ञात तीन आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। लंबी जांच व निगरानी के बाद, दिनांक 02.03.2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य संदिग्धों और इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश के लिए सघन अभियान जारी है।
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. *सलीम उर्फ मीठिया* पिता हबीब खाँ, उम्र 37 वर्ष, निवासी शितला माता की गली, भैरूनाला, नामदारपुरा, थाना जीवाजीगंज, उज्जैन (हाल मुकाम बाग, थाना चंदननगर, इंदौर)।
- आरोपी सलीम के विरुद्ध उज्जैन, देवास, शाजापुर व इंदौर के विभिन्न थानों में कुल *24 अपराध दर्ज* हैं।
2. *आकिब उर्फ अक्कू* पिता आशिक मेव, उम्र 23 वर्ष, निवासी शितला माता की गली, भैरूनाला, नामदारपुरा, थाना जीवाजीगंज, उज्जैन (हाल मुकाम 23/2, मोती तबेला, हाथीखाना मस्जिद, थाना रावजी बाजार, इंदौर)।
- आरोपी आकिब के विरुद्ध उज्जैन व इंदौर के थानों में कुल *04 अपराध दर्ज* हैं।
तीसरे आरोपी *शैरू मेवाती* की गिरफ्तारी शेष है, जिसकी तलाश जारी है।
*तरीका-ए-वारदात:*
आरोपीगण सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़कर उन्हें जंगल या सुनसान स्थान पर ले जाते और वध करने की तैयारी करते।
*जप्त सामान:*
- एक गौवंश व एक कैडा
- एक सतुर (लोहे का बक्का)
- तीन लोहे के छुरे
- बलेनो कार क्रमांक MP 09 ZQ 2385