आसाराम के इलाज के लिए टीम उसके आश्रम जाएगी
नाबालिग और महिला से रेप केस में सजा काट रहा आसाराम इंदौर में एक दिन रुकने के बाद सोमवार को फिर उज्जैन लौट आया। वो उज्जैन के आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म कराने पहुंचा। इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच किसी ने अस्पताल से बाहर आते समय उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो में आसाराम काफी थका हुआ नजर आ रहा है। वहीं, वह व्हील चेयर पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। उसके साथ सुरक्षाकर्मी कुछ अनुयायी और पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे है। आसाराम सफेद कपड़े और लाल टोपी पहने हुए है। साथ ही लोगो को अभिवादन स्वीकार करते हुए अस्पताल से बाहर निकल रहा है।
बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक अस्पताल की टीम मंगलवार को आश्रम जाकर आसाराम का इलाज करेंगी। दरअसल, आसाराम के पैरो में दिक्कत होने की वजह चलने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसी वजह से वो पंचकर्म सहित अन्य इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल से करवा रहा है।