top header advertisement
Home - उज्जैन << हरी फाटक से महाकाल लोक तक बनेगा अंडरपास

हरी फाटक से महाकाल लोक तक बनेगा अंडरपास


सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में 5 रेलवे ओवरब्रिज और 13 अन्य ब्रिज भी बनाए जा रहे हैं,हरी फाटक से महाकाल लोक तक एक अंडरपास बनेगा जिसमें छोटी गाड़ियां और पैदल ही लोगों को सीधे जाने की सुविधा होगी।

सोमवार को संकुल भवन में हुई बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव नीरज कुमार मंडलोई ने सिंहस्थ 2028 के कार्य की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम और ब्रिज कॉरपोरेशन व विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माण कार्य जो 2 वर्ष में पूर्ण होना है उन सभी को जून 2027 तक आवश्यक रूप से पूर्ण किया जावे।

कलेक्टर सभागृह में आयोजित बैठक में संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, प्रभारी कलेक्टर जयति सिंह, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अपर मुख्य सचिव ने बैठक मे सभी निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बड़े कार्यों को पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर काम करें।

Leave a reply