ट्रैक्टर खरीदी पर रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट की मांग
विक्रम व्यापार वाहन मेले से उपभोक्ताओं को चौपहिया व टू व्हीलर खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। इधर तराना विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की हैं कि किसान हित में मप्र में खासकर मालवांचल में ट्रैक्टर की खरीदी पर रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 फीसदी की छूट दी जाए। व्यापार मेले में सोमवार को कुल 923 वाहन बिके। इनमें 721 कार और 202 टू व्हीलर शामिल है।