उज्जैन कोतवाली पुलिस ने महज 1 घंटे में स्कोर्पियो चोरी का किया खुलासा
21 लाख की स्कोर्पियो सहित 34 लाख की सामग्री बरामद की
आज दिनांक 01.03.25 को शाम 4 बजे गोपाल पिता चौथमल कहार निवासी आर्य समाज मार्ग, उज्जैन ने थाना कोतवाली आकर बताया कि उसके घर के सामने खड़ी काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी RJ 20 UD 0078 को 04 अज्ञात लोग आकर ले गए हैं। ये अज्ञात लोग एक स्लेटी रंग की स्विफ्ट नंबर RJ 20 CJ 9689 से आए और मेरी काली स्कोर्पियो को लेकर चले गए।
सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 26/25 धारा 303 (2) BNS के अंतर्गत पंजीबद्ध कर चोरी गए वाहन की खोजबीन शुरू की गयी।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव और सीएसपी कोतवाली राहुल देशमुख द्वारा खोजबीन के लिए चार टीम तैयार की गईं। एक टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, दूसरी टीम ने स्थानीय मुखबिरी पर काम किया तीसरी टीम ने शहर में आने जाने वाले मार्गों पर नजर रखी और चौथी टीम ने देहात से होकर अन्य जिलों राज्यों को जाने वाले मार्गों पर तत्काल नाकाबंदी की।
उज्जैन पुलिस की त्वरित और सुनियोजित कार्यवाही के चलते मात्र 1 घंटे में उक्त चोरी गयी स्कोर्पियो और चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट वाहन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उक्त वाहन को कालभैरव क्षेत्र से पकड़ा गया। चोरी करने आए चारो लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया हैं। इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
1. पंकज माहवार, 31 वर्ष निवासी इंदिरा नगर DCM कॉलोनी कोटा
2. रवि कश्यप, 30 वर्ष निवासी नगर निगम कॉलोनी छावनी कोटा
3. कौशल माहवार, 27 वर्ष निवासी इंदिरा गांधी नगर कोटा
4. आयुष कुमार, 24 वर्ष निवासी DCM कॉलोनी कोटा
उक्त आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड आसपास के जिलों और राज्यों से पता किया जा रहा है तथा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
चोरी गया समान-
1. ब्लैक स्कोर्पियो कीमत 21 लाख
बरामद किया समान-
1. ब्लैक स्कोर्पियो कीमत 21 लाख
2. स्लेटी स्विफ्ट कीमत 8 लाख लगभग (अपराध में प्रयुक्त)
3. 07 मोबाइल कीमत 5 लाख लगभग (अपराध में प्रयुक्त)
कुल 34 लाख का सामान महज 01 घंटे में पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बरामद किया गया।
टीम में सराहनीय योगदान- TI कोतवाली DBS तोमर, HC 229 सुरेश शिंदे, आरक्षक 1409 मनीष, 1349 वीरेंद्र सैनिक भरत का रहा।