top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना नानाखेड़ा पुलिस को 03 वाहन ज़ब्त करने में सफलता, आरोपी जगदीश परमार फरार

थाना नानाखेड़ा पुलिस को 03 वाहन ज़ब्त करने में सफलता, आरोपी जगदीश परमार फरार


थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में वाहन अटैच करने के नाम पर 03 माह तक किराया न देने एवं वाहनों को वापस न करने की शिकायत प्राप्त होने पर थाना नानाखेड़ा पर अपराध क्रमांक *105/2025* धारा *316(2) बीएनएस* के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक, जिला उज्जैन* के निर्देशानुसार एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर* तथा *नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्रीमती श्वेता गुप्ता* के नेतृत्व में थाना प्रभारी *नरेंद्र कुमार यादव* एवं उनकी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को 03 वाहन ज़ब्त करने में सफलता प्राप्त हुई।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक *02.03.2025* को फरियादी *शिवम पिता कमल किशोर पवार (उम्र 30 वर्ष, निवासी रामीनगर, उज्जैन)* एवं अन्य 25-30 व्यक्तियों ने थाना नानाखेड़ा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि *आरोपी जगदीश परमार पिता नंदकिशोर परमार (निवासी ढाबला चौहान, काजलवास मार्ग, उज्जैन)* ने फरियादी एवं अन्य लोगों से उनके चार पहिया वाहन किराये पर लेकर अटैच करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन *पिछले 2-3 माह से किराया नहीं दिया गया और वाहन भी वापस नहीं किए गए।* जब फरियादियों ने वाहन वापस मांगने की कोशिश की, तो पता चला कि आरोपी ने वाहनों को कहीं और बेचने की कोशिश की है। इस कृत्य से आरोपी ने अमानत में खयानत की है।
*ज़ब्त वाहन:*
1. *मारुति स्विफ्ट* (क्रमांक *MP09DU/5920*, मॉडल *2024*, कीमत *₹8,50,000/-*)
2. *मारुति स्विफ्ट* (क्रमांक *MP13ZL/8648*, मॉडल *2023*, कीमत *₹10,00,000/-*)
3. *महिंद्रा 3XO* (क्रमांक *MP13ZN/5603*, मॉडल *2024*, कीमत *₹8,50,000/-*)
</p>
		    <div class= 0 Dastak Admin 04-Mar-2025

Leave a reply