top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक-महापौर 3 साल से आश्वासन देते रहे, लोगों ने खुद ठीक कराया बगीचा

विधायक-महापौर 3 साल से आश्वासन देते रहे, लोगों ने खुद ठीक कराया बगीचा


ग्रेटर रतन एवेन्यू के रहवासी कॉलोनी के बगीचे की अनदेखी के चलते तीन साल से परेशान थे। उन्होंने नगर निगम से लेकर पार्षद, महापौर, विधायक तक के सामने समस्या रखी। लिखित शिकायत की ताकि बगीचे व कॉलोनी की समस्या का समाधान हो जाए लेकिन नगर निगम ने फंड नहीं होने के हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया।

जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देते रहे। इस बीच बगीचे में बड़ी-बड़ी घास उग आई, सांप निकलकर कॉलोनी में ही लोगों के घरों में घुसने लगे, जिससे परेशान रहवासियों ने खुद के पैसों से बगीचा ठीक कराने का काम शुरू कराया। इश्वर शर्मा ने बताया कि शिकायत करने का ये नतीजा मिला कि और नुकसान कर गए। रहवासी दिलीप चौहान व ईश्वर शर्मा ने बताया कि महापौर तक कॉलोनी में आकर समस्या देख चुके थे। पार्षद से सिर्फ आश्वासन मिल रहा था। पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक आश्वासन ही दे रहे थे। सोमवार को किसी रहवासी ने 200 तो किसी ने 300 रुपए मिलाए व इस तरह 13 से 14 हजार रुपए इकट्ठा किया गया है अब रहवासी स्वयं के रुपए से बगीचे के समतलीकरण से लेकर उसे पूरी तरह से व्यवस्थित कराने में जुट गए है।

Leave a reply